देवरिया (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से ‘एक्शन मोड’ में आने और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देने का आह्वान किया।
उन्होंने मंगलवार को देवरिया जिला मुख्यालय पर स्थित जिला पंचायत सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान के साथ को कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए आज से ही ‘एक्शन मोड’ में आ जाना होगा।
मौर्य ने समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट पार्टी’ है।
उन्होंने अपने पुराने नारे को फिर दोहराया, ‘‘100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है।’’
प्रयागराज के कुंभ और प्रसिद्ध संत देवरहा बाबा का स्मरण करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवरहा बाबा के आशीर्वाद से ‘बाबरी विध्वंस और भव्य मंदिर के निर्माण’ का मार्ग प्रशस्त हो सका।
कुंभ से दिवंगत देवरहा बाबा के आत्मीय रिश्तों की याद दिलाते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल हो सकते हैं।
मौर्य ने बताया कि भाजपा में ‘बूथ’ स्तर का कार्यकर्ता भी संगठन और सरकार के शीर्ष पद पर जा सकता है।
महाराष्ट्र और उपचुनाव की बधाई देते हुए मौर्य ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव ने साबित किया है कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास अडिग है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक मतदान हुआ और चुनाव परिणाम ने सपा के लोगों का घमंड तोड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश में हाल में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में सात सीट पर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पर्यटन विभाग को ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी…
4 hours ago