भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगी : मौर्य

भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगी : मौर्य

भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगी : मौर्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 8, 2021 11:09 pm IST

बिजनौर, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां नूरपुर में जनसभा को संबोधित कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस,

लोकदल और ओवैसी सब मिल जायें, फिर भी 2022 में भाजपा तीन सौ से अधिक सीट जीतकर फिर एक बार सरकार बनाएगी ।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में भाजपा की लहर है, कांग्रेस में सिर्फ फोटो खिंचाने वाले रह गये हैं और समाजवादी पार्टी से गुंडे, माफिया और आअपराधी को माइनस कर दिया जाये तो सपा जीरो है ।’’

सपा लोकदल के गठबंधन पर मौर्य ने कहा कि पहले भी 2019 में इन दलों ने साथ आकर हश्र देख लिया है, सपा बसपा कांग्रेस भाजपा

का स्पष्ट बहुमत देख बौखलाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के उद्घाटन के समय नारियल की जगह नवनिर्मित सड.क के ही टूट जाने की घटना

पर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसका इलाज किया जाएगा ।

इसके पूर्व उप मुख्यमंञी ने 193.21 करोड़ की लागत से 233 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए ज्योतिबा फूले और काशीराम के नाम पर मार्ग का नाम रखने और जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर अतिथि गृह का नाम रखने की घोषणा की ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में