लखनऊ, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश के राजा रहे महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रभक्ति की खुशबू आती है, उस मेवाड़ी माटी से, स्वाभिमान क्या होता है, वो सीखो हल्दीघाटी से!”
मौर्य ने पोस्ट में कहा, “महान पराक्रम और स्वाभिमान के प्रतीक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “अपने अदम्य साहस व वीरता से राजस्थान के इतिहास को सुशोभित करने वाले मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।”
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा “भारत के वीर सपूत, महान योद्धा एवं अद्भुत शौर्य व पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।”
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा “एक कविता लिखने के साथ ही कहा “वीर शिरोमणि, पराक्रम के प्रतिमान, मां भारती के वीर सपूत एवं अद्वितीय योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”
वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान में नौ मई 1540 और निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था।
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब