बलिया (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सनातन पांडेय ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अयोध्या में भक्ति भाव से राम मंदिर बना होता तो भाजपा अयोध्या में लोकसभा चुनाव नहीं हारती।
सपा नेता ने यह भी कहा कि कई जगहों पर जारी मंदिर—मस्जिद की लड़ाई के पीछे कोई भक्ति भाव नहीं है।
पांडेय ने जिला मुख्यालय पर बृहस्पतिवार को जन चौपाल कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा, ”मंदिर मस्जिद की लड़ाई जो सामने से दिखाई दे रही है, उसके पीछे भक्ति नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”भक्ति भाव से राम मंदिर बना होता और भक्ति होती तो वहां से सपा का सांसद चुनाव नहीं जीतता। भाजपा के लोग दिखावे का काम करते हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर हजारों लोगों को उजाड़ दिया गया। उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया।’’
पांडेय ने यह भी कहा, ”जनता ने सपा के अवधेश प्रसाद को चुनकर यह संदेश देने का काम किया है कि यहां की धरती धर्म से न चलकर समाजवाद से चलेगी।”
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन