चुनाव आते ही भाजपा के लोग धर्म और जाति की बात करते हैं : सांसद किशोरी लाल

चुनाव आते ही भाजपा के लोग धर्म और जाति की बात करते हैं : सांसद किशोरी लाल

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 06:02 PM IST

अमेठी (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) अमेठी से कांग्रेस के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो इसके नेता ‘‘धर्म और जाति’’ और ‘‘समाज को विभाजित’’ करने की बात करते हैं।

किशोरी लाल शर्मा यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जो अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है। इनके पास धर्म-जाति की राजनीति करने और समाज को बांटने के अलावा कोई कुछ नहीं है। ये बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं, ये महंगाई की बात नहीं करते हैं और ये शिक्षा की बात नहीं करते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ये भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी राजनीति को देश स्वीकार नहीं करता है और देश में सभी धर्म-जाति के लोग एक साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं।

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई बच्चों की मौत को दुखद बताते हुए सांसद शर्मा ने कहा, ‘‘यह उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में भारी कमियों का परिणाम है। अस्पतालों में व्यवस्थाएं खस्ता हाल हैं, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ये लोग व्यवस्थाओं को ठीक करने के बजाय शमशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं।’’

कांग्रेस द्वारा उपचुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तरफ से समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है और गठबंधन के सभी दल उसे अपना समर्थन दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि सभी सीट पर ‘इंडिया’ के उम्मीदवार जीतेंगे।

भाषा सं जफर

खारी

खारी