अमित कुमार, बलिया: Mani Shankar Aiyar is Haramkhor लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नेताओं के विवादित बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। बयानों की इस कड़ी में बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। लेकिन इस दौरान वीरेंद्र सिंह अपनी मर्यादा भूल गए और उन्होंने विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को हरामखोर बता डाला है।
Mani Shankar Aiyar is Haramkhor वीरेंद्र सिंह ने मणिशंकर अय्यर द्वारा पूर्व पीएम पीवी नरसिंहा राव को बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो वो उनके मंत्रिमंडल में मंत्री क्यों थे? ये लोग राजनीति में भरोसे का संकट पैदा करने वाले हरामखोर राजनैतिक लोग हैं।
वहीं पीएम मोदी द्वारा चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग पॉइंट को शिव शक्ति का नाम देने पर राशिद अल्वी के विरोध पर चुटकी लेते हुए कहा कि राशिद अल्वी हर चीज को हिंदू और मुसलमान के ध्यान पर ही देखते हैं। शिवजी पूरे ब्रह्मांड के देवता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शिवजी के लिए कहना चाहिए की भूत पिसाच , गोजर ,सांप, पुरुष, नारी सबके कल्याण करने वाले शिव हैं। वो राशिद अल्वी का भी कल्याण करते हैं, मायावती का भी कल्याण करते हैं, मोहम्मद उलूस का भी कल्याण करते हैं, और हाजी इमाम का भी कल्याण करते हैं। राशिद अल्वी काअस्पताल में कहीं इलाज करवाना चाहिए कि ऐसा वह क्यों कह रहे हैं।
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
7 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
10 hours ago