ईद पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

ईद पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 06:09 PM IST

लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अल्पसंख्यक मोर्चा इस बार ईद के मौके पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ नाम से एक-एक किट देगा। इस किट में सेवई, चीनी और मेवे के साथ-साथ कपड़े भी होंगे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोर्चा इस बार ईद के मौके पर देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को त्योहार के लिए जरूरी सामान की एक किट देगा जिसका नाम ‘सौगात-ए-मोदी’ होगा।

उन्होंने बताया कि इस किट में सेवई के साथ-साथ चीनी, मेवे और महिलाओं के कपड़े भी होंगे।

अली ने बताया कि यह अभियान मंगलवार को शुरू किया गया जिसके तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में जायेंगे और वहां से जानकारी प्राप्त करके संबंधित इलाके के 100-100 गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद गरीब मुस्लिम परिवारों को भी ईद की खुशियां मनाने का मौका देना है तथा यह भाजपा की अंत्योदय की भावना के अनुरूप है।

अली ने कहा कि पार्टी ने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से काम किया है और यह पहल भी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार