लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 74 मदरसों और दरगाहों में 7,400 सदस्य बनाने का अभियान चलाया।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 74वें जन्मदिन पर आज प्रदेश के 74 मदरसों और दरगाहों में 7,400 नये सदस्य बनाए गए।
अली ने बताया कि उन्होंने लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम की चादर चढ़ाई और दरगाह प्रबंधन समिति के कई सदस्यों को भाजपा की सदस्यता भी दिलवाई।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर की अवधारणा के साथ उन्हें विकास से जोड़ने की परिकल्पना की है।
अली ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा का लक्ष्य प्रदेश के पांच लाख मुसलमानों को भाजपा से जोड़ने का है।
भाषा सलीम सुभाष
सुभाष