शरिक सिद्दीकी की रिपोर्ट…
मुरादाबाद : BJP leader apologized publicly : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य अजीम कुरैशी को कावड़ यात्रा में भगवा कपड़ा पहनकर शामिल होना भारी पड़ गया है। अजीम कुरैशी के भगवा कलर के कपड़े पहनकर कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों का सेवा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुरादाबाद में चंद कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अजीम कुरेशी की आलोचना करने लगे। इसके बाद अजीम कुरैशी को मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरुओं के साथ बैठकर सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर आकर माफी मांगनी पड़ी। अजीम कुरेशी मुरादाबाद में मीट कारोबारी है और वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन से काफी समय से जुड़े हुए हैं। उनके पास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।
BJP leader apologized publicly : सोशल मीडिया पर आकर अजीम कुरेशी ने बयान जारी किया कि वह सबका साथ सबका विकास वाली मुहिम के तहत कावड़ यात्रा के दौरान सहयोग करने में लगे हुए थे सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर दिल्ली रोड पर उनके कैंप के पास एक कावड़ियों का वाहन फंस गया था जिसे उन्होंने सहयोग कर के आगे बढ़वाया था। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और उनके बारे में सोशल मीडिया पर अपदशब्द लिखने शुरू कर दिए। मजबूरी में अजीम कुरैशी को अपने व्यापार के कारण मुस्लिम समुदाय के धार्मिक गुरुओं से मिलकर सामूहिक रूप से माफी मांगनी पड़ी, तब जाकर कट्टरपंथी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अजीम कुरेशी को बक्शा है।
लेकिन सोशल मीडिया पर अजीम कुरैशी की कावड़ियों के साथ सेवा करती और फिर बाद में माफ़ी मांगती वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।