UP By-election Results: सीसामऊ सीट पर भाजपा को झटका, सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीता उपचुनाव

UP By-election Results: सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 04:41 PM IST

कानपुर : UP By-election Results: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कानपूर जिले की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया, जबकि एक और सीट पर सपा ने बढ़त बना रखी है। भाजपा सात सीटों पर आगे है।

यह भी पढ़ें : Akhilesh yadav on By elction result: उपचुनावों में मिली हार से बिफरे अखिलेश यादव!.. कहा, ‘चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा’.. बोले- ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

8564 वोटों से जीती नसीम सोलंकी

UP By-election Results:  चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर पूरे 20 चरण की मतगणना खत्म हो गई है। यहां से सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को 69714 मत मिले। वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले। नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से परास्त क‍िया। बसपा के वीरेंद्र कुमार को यहां से महज 1410 वोट मिल सका। सपा को यहां से 52.6 फीसद और भाजपा को 45.93 फीसद वोट मिला। बसपा को 1.06 प्रतिशत ही वोट मिल सका है।

इस सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा हो जाने के चलते इस सीट के उपचुनाव में सपा से उतरीं उनकी पत्‍नी नसीम सोलंकी ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। शुरुआत में किसी एक राउंड में सुरेश अवस्‍थी को कुछ अधिक मत मिले, लेकिन इसके बाद हर राउंड में मतों का अंतर बढ़ता चला गया।

यह भी पढ़ें : Ajit Pawar Video Viral After Results: अजित पवार ने नहीं खाया जीत का लड्डू, थमा दिया पीछे खड़े नेता को, जानिए क्यों किया ऐसा, वायरल हो रहा वीडियो

सीसामऊ सीट पर हुआ था 49.13 फीसद मतदान

UP By-election Results:  बता दें कि, सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसद मतदान हुआ था। इस दौरान भाजपा और सपा उम्मीदवारों ने पुलिस पर आरोप लगाए थे. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने पुलिस पर आरोप लगा जीजीआईसी मतदान केंद्र के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। चुनाव आयोग के निर्देश पर दो दरोगा निलंबित कर दिए गए थे।

सीसामऊ सीट के प्रभारी और सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने बताया कि, यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियाें के चलते अन्याय के खिलाफ पीडीए की जीत है। भाजपा के अहंकार और उनकी बंटवारे की राजनीति के खिलाफ जीत मिली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp