Ration Card Cancellation: 25 हजार लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. सरकार ने रद्द किये सभी के कार्ड, आप भी जान ले वजह..

Government has cancelled 25 thousand Ration Cards जिलेभर में 25137 राशन कार्ड निरस्त किए जाने के जानकारी सामने आई हैं।

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 06:53 PM IST

Government has cancelled 25 thousand Ration Cards: बिजनौर: वैसे तो केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुहैय्या कराये जाने वाले राशन पर पहला हक़ गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों का होता है। लेकिन इसका फायदा इनके बजाये सम्पन्न परिवारों को मिलता रहा है। हालांकि खुद को गरीब बताकर सरकार का राशन डकारने वाले ऐसे अमीरों को खाद्यान्न की योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यानी ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। जिलेभर में 25137 राशन कार्ड निरस्त किए जाने के जानकारी सामने आई हैं।

Ration card verification online

Contract Employees Regularization: दीवाली से पहले ही पक्की नौकरी की सौगात!.. 20 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट, सरकार ने मंगाई फ़ाइल

Government has cancelled 25 thousand Ration Cards मिली जानकारी के अनुसार शहरी इलाकों में 62 और ग्रामीण क्षेत्रों में 79 फीसदी लोगों को खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत राज्य सरकार के द्वारा उचित दरों पर राशन और खाद्यान्न मुहैय्या कराया जा रहा है। जिले में 609395 राशन कार्ड जारी किये जा चुके है जबकि कुल यूनिट 2767501 हैं। वहीं अंत्योदय के योजना के तहत भी 20625 परिवारों को मुफ्त अनाज वितरित होता है। एक यूनिट पर पांच किलो अनाज मिलता है। साल 2011 की जनगणना के आधार पर राशन कार्ड बने हुए थे।

WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts: WhatsApp ने बैन किए 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, वजह कर देगी हैरान 

Government has cancelled 25 thousand Ration Cards अब जनंसंख्या में बढ़ोत्तरी हुई तो दुसरे गरीबजनों का भी राशन कार्ड बनाया गया। हालांकि अब सरकार की ओर से सत्यापन कराते हुए अमीरों को मुफ्त के राशन से बाहर कर दिया है। दो महीने से राशन कार्ड का सत्यापन चल रहा है। उधर, आयकर विभाग से मिली सूची के आधार पर 9210 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं, ये लोग आयकर दाता निकले। वहीं पिछले पांच महीने से राशन नहीं लेने वालों के भी 14256 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। सरकार ने यह माना है कि पांच माह से राशन नहीं लेने वालों को सस्ती दरों के अनाज की जरूरत नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो