Fake Group Marriage in Gaziabad

Fake Marriage: एक शादी ऐसी भी, पैसों के लालच में श्रम विभाग ने दलालों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा कांड, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

Fake Group Marriage in Gaziabad गाजियाबाद में शादियों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, गाजियाबाद जिले में 156 फर्जी शादियां हो गईं

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2023 / 05:27 PM IST
,
Published Date: September 6, 2023 5:27 pm IST

Fake Group Marriage in Gaziabad: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कन्या विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। लोकायुक्त के आदेश पर हुई जांच में 156 शादियां फर्जी पाई गई हैं। जांच के दौरान पाया गया कि इन युवतियों की शादी या तो कई साल पहले ही हो चुकी है, या फिर ये हैं ही नहीं। किसी ने पैसे के लिए बेटी की दो बार शादी कराई तो बेटी की शादी होने के बाद दोबारा शादी कराकर पैसे ले लिए।

Fake Group Marriage in Gaziabad: ये शादी किसी और ने नहीं बल्कि श्रम विभाग, सर्वेयर और दलालों ने मिलकर ये फर्जी शादियां कराईं है। बता दें मजदूरों की बेटियों की शादी करना के लिए 85 हजार रुपए लिए मिलते हैं। ये पैसा कमाने के लिए दलालों ने इन लोगों चंद रुपयों का लालच दिया। फिर योजना के फॉर्म पर दस्तखत करा लिए। कुछ देर के लिए किसी को भी वर-वधु बनाकर शादी के मंडप में भी बैठा दिया। शादी की फोटो खिंचवाई, खाते में पैसे आए और दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग हो गए। मामला उजागर होने के बाद इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP BJP Janashirwad yatra: जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद हुआ विरोध, जानें किसने दिखाए काले झंडे

ये भी पढ़ें- CG BJP Parivartan Yatra: “अगर यात्रा निकलना ही है तो महंगाई और बेरोजगारी की निकाले” जानें पीसीसी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers