लखनऊ : Uttar Pradesh civic elections : उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले धड़ल्ले से दल-बदल हो रहा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। लखनऊ कांग्रेस महानगर दक्षिणी के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
उनके साथ कांग्रेस शहर महासचिव संजय गिरी, कांग्रेस नेता रणवीर सिंह कलसी सहित कई नेताओं ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। निकाय चुनाव से पहले इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
Uttar Pradesh civic elections : गौरतलब है, इसके पहले शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। बीजेपी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक अभी सपा और कांग्रेस के कई नेता भाजपा ज्वाइंन कर सकते हैं।