वाराणसीः Big accident near Kashi Vishwanath temple उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के यलो जोन में दो मकान गिर गए। हादसे में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 8 लोग मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर रही हैं।
Big accident near Kashi Vishwanath temple मिली जानकारी के मुताबिक गिरने वाले दोनों मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4 को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित हैं।हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है। घर मंदिर कॉरिडोर से महज 10 मीटर दूर है।
Read More : बुध की उल्टी चाल चमकाएगा इन लोगों का भाग्य, हर काम में मिलेगी कामयाबी, दिन-रात होगी पैसों की बारिश
मकान के बगल से ही श्रद्धालुओं घाट की तरफ जाते हैं। इसके चलते श्रद्धालुओं और पुलिसवालों को चोट आई। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। NDRF को सूचना दी। घायलों को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।