Bhopal-Delhi Vande Bharat Express technical snag : आगरा। भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन उत्तर प्रदेश में आगरा छावनी स्टेशन में प्रवेश करने से ठीक पहले ही रुक गई। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि समस्या का समाधान होने के बाद 10 मिनट से भी कम समय में ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
Bhopal-Delhi Vande Bharat Express technical snag : आगरा में उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी समस्या की सूचना पूर्वाह्न 11.07 बजे मिली, उस वक्त जब ट्रेन निर्धारित ठहराव के लिए स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूर्वाह्न 11.14 बजे आगरा छावनी स्टेशन से अपने गंतव्य को रवाना हुई।
श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा, भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी समस्या आ गई थी। ट्रेन आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने से पहले स्वत: रुक गई थी। साथ ही बताया कि सतर्कता उपकरण सुरक्षा संबंधी समस्या को देखते ही स्वचालित रूप से टूट जाता है। हमने जांच शुरू कर दी है और उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत