Akanksha Dubey Murder Case : आरोपी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, पुलिस ने जताई देश छोड़कर भागने की आशंका

Akanksha Dubey Murder Case : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 02:24 PM IST

वाराणसी : Akanksha Dubey Murder Case : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उनके विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों के प्रशासन को उनके बारे में विस्तृत विवरण भेज दिया गया है ताकि वे देश छोड़ कर न भाग सकें।

यह भी पढ़ें : ‘BJP में जाने के बाद भ्रष्टाचारी सही हो जाते हैं, इसलिए हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देंगे’.. PM मोदी के बयान पर बोले भूपेश बघेल 

26 मार्च होटल के कमरे में मिला था आकांक्षा का शव

Akanksha Dubey Murder Case : गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था। इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं।

यह भी पढ़ें : SEONI NEWS : बारदानों से भरे ट्रकों में लगी आग, जलकर खाक हुए दोनों ट्रक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू 

वकील ने कही ये बात

Akanksha Dubey Murder Case : इस बीच, आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि मरने से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है। उसके पेट में कोई भूरा केमिकल पाया गया है। त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट में आकांक्षा की कलाई पर भी चोट के निशान होने की बात कही गई है जबकि पुलिस ने शव पर ऐसी किसी भी चोट का जिक्र नहीं किया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें