भदोही: स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, पांच घायल

भदोही: स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 05:17 PM IST

भदोही (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-19 पर सोमवार की दोपहर तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्‍य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हादसे में स्विफ्ट कार के चालक और एक अन्‍य दीपक पोड़ीवाल (40) की मौत हो गयी। चालक की उम्र 45 वर्ष के आसपास आंकी गयी है, लेकिन उसकी शिनाख्‍त नहीं हो पायी।

यह हादसा सोमवार दोपहर को भदोही-वाराणसी सीमा के निकट गुड़िया गांव के पास तब हुआ जब स्कॉर्पियो पर सवार चंदौली जिले के मुगलसराय निवासी अमित तिवारी उर्फ गोलू तिवारी, वर्तिका मिश्रा और तमन्ना मिश्रा वाराणसी की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चार श्रद्धालु स्विफ्ट कार से वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे जिनमें चालक के अलावा दीपक, अजय और शिवा शामिल थे।

औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंजनी कुमार राय ने बताया कि गुड़िया गांव के पास तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो के चलाक ने अचानक दूसरी लेन में घुसकर सीधे स्विफ्ट कार को सामने से भीषण टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही छिंदवाड़ा निवासी कार चालक (नाम पता अज्ञात) की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दीपक, अजय और शिवा को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन सभी को बाद में वाराणसी के लिए रेफर किया गया पर रास्ते में दीपक की भी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि अजय और शिवा की हालत गंभीर है, लेकिन स्कॉर्पियो सवार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो सवार अमित,वर्तिका और तमन्ना को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष