भदोही में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

भदोही में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 12:44 AM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 12:44 AM IST

भदोही (उप्र) सात अक्टूबर (भाषा) भदोही पुलिस ने अगस्त में एक लड़की का अपहरण करने और दो महीने में कई बार उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में सोमवार को 21 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया । यह जानकारी पुलिस की एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी विशाल प्रजापति (21) को रविवार देर शाम भदोही रेलवे स्टेशन से उस वक़्त गिरफ्तार किया गया जब वह ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में था। उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले युवक ने 20 अगस्त को एक तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन 30 जुलाई की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी।

उनके मुताबिक तहरीर में दावा किया गया था कि अमिलौरी गांव के विशाल प्रजापति नाम के युवक के साथ उसकी बहन को देखा गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विशाल प्रजापति के खिलाफ 20 अगस्त को अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।

एसपी ने बताया रविवार को एक सूचना पर रेलवे स्टेशन से विशाल को गिरफ्तार कर कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की की आज मेडिकल जांच कराई गई है। अदालत में बयान दर्ज कराने साथ विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।

उन्होंने बताया मेडिकल रिपोर्ट और बयान के बाद मामले में पॉक्सो और अन्य सुसंगत धाराएं शामिल की जाएंगी।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान