Lok Sabha Election Result 2024 : आज दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की 44 दिनों की लंबी प्रक्रिया के बाद परिणाम का दिन आ गया है। 4 जून यानी आज साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठने जा रहा है। मतगणना से पूर्व समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि मतगणना से पहले यूपी के कई जिलों में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नजरबंद किया जा रहा है। अखिलेश ने X पर लिखा कि मिर्जापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा यूपी के कई जिलों में डीएम और पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो मतगणना में हिस्सा न ले सकें।
अखिलेश ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करने वाली सरकार सत्ता में हो।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख @ECISVEEP @CEOUP व पुलिस प्रमुख @dgpup @Uppolice इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का… pic.twitter.com/0eJwFHlq5u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 3, 2024
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त, यूपी के डीजीपी और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। वहीं, अखिलेश के इन आरोपों को अलीगढ़ के एसपी ने एक बयान जारी कर खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता को नजरबंद नहीं किया गया है। और जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, वो भी अलीगढ़ का नहीं है।
जनपद अलीगढ़ में किसी भी समाजवादी पार्टी के नेता को किसी भी प्रकार से नजरबन्द नही किया गया है और न ही ट्वीट में प्रदर्शित वीडियो जनपद अलीगढ़ से संबंधित है ~ पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/FWJyYNbx9y
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 3, 2024