“बटोंगे तो कटोगे” बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए- डिंपल यादव

“बटोंगे तो कटोगे” बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए- डिंपल यादव

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 10:55 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 10:55 PM IST

मैनपुरी (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “बटोंगे तो कटोगे” बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है।

मैनपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में डिंपल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि “बटोंगे तो कटोगे” जैसे बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं और भविष्य में भी ऐसे बयान आएंगे।

उन्होंने कहा, “युवा पीढ़ी रोजगार चाहती है, महिलाएं, लड़कियां और बहनें सुरक्षा चाहती हैं। किसान उर्वरक चाहते हैं। इस तरह के बयानों का मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह लोगों को बांटने की इस सरकार की नकारात्मक सोच है।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों में भी सभी सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन जो हुआ, वह सबके सामने है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान