Old Age Man Urges to CM Yogi Adityanath says Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye

Complaint to CM Portal UP: ‘योगी आदित्यनाथ जी मुझे जिंदा करवा दीजिए’ सीएम पोर्टल में ‘मर’ चुके शख्स ने किया आवेदन, जानिए क्या है पूरा मामला

Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye ! 'योगी आदित्यनाथ जी मुझे जिंदा करवा दीजिए' सीएम पोर्टल में 'मर' चुके शख्स ने किया आवेदन, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 2:03 pm IST

बस्ती: Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही राम राज लाने के कितने दावे ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। उत्तर प्रदेश से रोजाना सामने आ रही है खबरें सरकार के दावों की पोल खोलकर रख देती है। ऐसा ही एक मामला गौर बस्ती के गौर ब्लॉक से सामने आया है, जहां अधिकारियों ने जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं कागजों में मृत घोषित किए जाने के बाद बुजुर्ग का पेंशन भी रोक दिया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में इस मामले चर्चा जोरों पर है।

Read More: Year Ender 2024: साल 2024 में हुई इन घटनाओं से दहल उठा था पूरा देश, इस आपदा में 231 लोगों ने गंवाई थी जान 

Sahab Mujhe Jinda Krwa Dijiye मिली जानकारी के अनुसार गौर ब्लाक के पतिला गांव निवासी छोटू को पिछले कई सालों से समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धा पेंशन का भुगतान किया जा रहा था। लेकिन हाल ही में जब छोटू अपने वृद्धा पेंशन का सत्यापन करवाने पहुंचे तो पता चला कि वो मर चुके हैं। खुद की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग छोटू के पैरों तले जमीन खिसक गई और फिर उन्होंने शिकायत करने का फैसला लिया।

Read More: CG Hindi News: इस बड़ी ​बीमारी की इलाज के लिए अब नहीं देने होंगे पैसे, नए साल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी बड़ी सौगात, अम्बेडकर अस्पताल में शुरू हुई ये सुविधा 

पीड़ित बुजुर्ग छोटू ने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखकर अपने समस्या का समाधान करने का निवेदन किया था, लेकिन कोई हल नहीं मिला। वहीं, अब छोटू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर “साहब मैं हूं जिंदा” लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि सीएम पोर्टल में शिकायत करने के बाद छोटू जिंदा होते हैं या नहीं।

Read More: Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को खतरा.. जांच में सहयोग को तैयार, IBC24 पर पूर्व कॉन्स्टेबल की मां ने किया बड़ा खुलासा  

बस्ती: वृद्धा पेंशन मामले से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

बुजुर्ग छोटू को “मृत” घोषित क्यों किया गया?

समाज कल्याण विभाग के रिकॉर्ड में गलती के कारण, छोटू को कागजों में “मृत” घोषित कर दिया गया, जिससे उनकी वृद्धा पेंशन रोक दी गई।

छोटू ने अपनी समस्या का समाधान कैसे मांगा?

छोटू ने समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखकर अपनी समस्या का समाधान मांगा। जब समाधान नहीं हुआ, तो उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर छोटू ने क्या शिकायत दर्ज की?

छोटू ने पोर्टल पर “साहब मैं हूं जिंदा” लिखकर अपनी शिकायत दर्ज की और पेंशन बहाल करने का अनुरोध किया।

इस घटना के बाद क्या कार्रवाई की गई?

फिलहाल शिकायत की चर्चा जोरों पर है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इस प्रकार की गलती होने पर क्या करें?

अगर किसी व्यक्ति को गलती से मृत घोषित किया जाता है, तो संबंधित विभाग को लिखित शिकायत करें। अगर समाधान न मिले, तो मुख्यमंत्री पोर्टल या जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers