UP Rape Case: फर्जी पुलिसवाले ने असली महिला सिपाही को बनाया हवस का शिकार.. पुलिस की वेबसाइट से की थी दोस्ती | Fake policeman raped a female constable

UP Rape Case: फर्जी पुलिसवाले ने असली महिला सिपाही को बनाया हवस का शिकार.. पुलिस की वेबसाइट से की थी दोस्ती

बरेली में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर महिला आरक्षी से दुष्कर्म और ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2024 / 11:24 PM IST, Published Date : September 3, 2024/10:41 pm IST

बरेली: बरेली जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी बनकर एक महिला आरक्षी (सिपाही) से दुष्कर्म किया और उससे लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। (Fake policeman raped a female constable) बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ित महिला आरक्षी ने 13 जुलाई को थाना कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी और दस्तावेजों में हेराफेरी समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर थानाक्षेत्र के मिदनिया गढ़ी निवासी राजन वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

FIR on Sileshwari Kanwar: डॉ सिलेश्वरी कंवर के खिलाफ कटघोरा थाने में FIR.. अवैध तरीके से खींच रखा था बिजली का तार, ग्रामीण की दर्दनाक मौत..

भाटी ने बताया कि आज कोतवाली पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त राजन वर्मा गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वर्मा के मुताबिक वह अयोध्या में सुनील गुप्ता नामक कथित पुलिस कर्मी के साथ पुलिस लाइन में रहता था और उसी दौरान उसने पुलिस के तौर तरीके सीखे। भाटी ने बताया कि इसके बाद वर्मा ने उत्तर-प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से ऐसी महिला आरक्षी से दोस्ती करनी शुरू कर दी, जिनके नाम के आगे वर्मा लगा हो और जो जाति के आधार पर उस पर भरोसा कर सके। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में उसने बरेली में तैनात एक महिला आरक्षी से संपर्क साथा और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। इस बीच वह समय समय पर समस्या बताकर उपरोक्‍त पीड़िता से पैसे भी वसूलता रहा और बैंक से कर्ज लेने समेत तमाम जालसाजी की।

CM Dr Mohan Yadav father passed away : सीएम डॉ मोहन यादव के पिता का निधन, दिग्गज नेताओं ने दी श्रधांजलि

भाटी ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी को जब उसकी हकीकत का पता चली तो उसने कोतवाली थाने में उसके विरुद्ध 13 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई। (Fake policeman raped a female constable) उन्होने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वर्मा की तलाश शुरू की और अंतत: मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp