Bareilly Cylinder Blast Video || एलपीजी गोदाम में लगी भीषण आग

Bareilly Cylinder Blast Video: जब एक के बाद एक फटने लगे 300 से ज्यादा LPG सिलेंडर तो इलाका हो गया धुंआ-धुंआ.. आप भी देखें खौफनाक मंजर

स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की वजह से गैस एजेंसी का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कैमरे और जरूरी दस्तावेज भी शामिल थे।

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 07:40 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 7:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बरेली में एलपीजी सिलेंडर गोदाम में भीषण आग, सिलेंडर विस्फोट।
  • आग की लपटों में 340 सिलेंडर चपेट में आए।
  • शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला।

Bareilly Cylinder Blast Video : बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां एक एलपीजी सिलेंडर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां रखे भरे हुए सिलेंडर एक के बाद एक विस्फोट करने लगे, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। चश्मदीदों के अनुसार, आग की लपटों में घिरे सिलेंडर तेज धमाकों के साथ हवा में उड़ते हुए नजर आए, जिसे देखकर लोग सहम गए। दावा किया जा रहा है कि इस आगजनी में करीब 340 सिलेंडर चपेट में आ गए।

Read More: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़िया, सबले बढ़िया.. राष्ट्रपति मुर्मू के शब्दों पर विधायकों ने थपथपाई मेज, सीएम साय बोले- हम विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिबद्ध 

घटना सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है, जब गैस एजेंसी के गोदाम के बाहर खड़े सिलेंडरों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने आसपास के इलाके को खाली करना शुरू कर दिया। धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। प्रशासन ने लोगों को गोदाम के पास जाने से रोक दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।

Bareilly Cylinder Blast Video : बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब गोदाम में आपूर्ति के लिए सिलेंडरों से भरा ट्रक आया था। इसी दौरान ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक आग लग गई। ट्रक में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग तेजी से फैल गई और ट्रक में रखे सिलेंडर फटने लगे।

Read Also: Bhilai Latest Hindi News: भिलाई में ऊंचाई से गिरे युवक ने मौके पर ही तोड़ दिया दम.. सामने आया दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज, आप भी देखें

गैस एजेंसी के मालिक मनोज मिश्रा ने आग बुझाने के लिए एजेंसी में मौजूद अग्निशमन यंत्रों और रेत का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की वजह से गैस एजेंसी का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें कार्यालय में रखे कंप्यूटर, कैमरे और जरूरी दस्तावेज भी शामिल थे। हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची, जहां अन्य सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे और बड़े नुकसान को टाल दिया गया।

बरेली में गैस सिलेंडर गोदाम में आग कैसे लगी?

आग तब लगी जब आपूर्ति के लिए आए एक ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे ट्रक में रखे सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और विस्फोट होने लगे।

इस हादसे में कितने सिलेंडर फटे?

दावा किया जा रहा है कि करीब 340 सिलेंडर इस आगजनी की चपेट में आ गए और विस्फोट के कारण हवा में उड़ते देखे गए।

क्या इस हादसे में कोई हताहत हुआ?

ट्रक में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, हालांकि गैस एजेंसी का पूरा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।