Bareilly Accident News: कोहरे का कहर.. आपस में टकराई एक दर्जन से अधिक गाड़ियां, 25 से ज्यादा लोग घायल

Bareilly Accident News: कोहरे का कहर.. आपस में टकराई एक दर्जन से अधिक गाड़ियां, 25 से ज्यादा लोग घायल

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 11:23 AM IST

Bareilly Accident News: बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें कि, ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है। बताया जा रहा है कि, नैनीताल रोड पर कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई, जिससे 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, रोंग साइड ट्रक हादसे का कारण बना।

Read More: Jharkhand Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 7 लोगों की मौत, इतने लोग थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े सात बजे एक दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। इसमें श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज की एक बस भी शामिल है। साथ ही एक प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस भी इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल होना बताए जा रहे हैं।

Read More: All School closed latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, खुद सीएम ने किया ऐलान 

हादसा नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में जादोपुर क्रासिंग के पास हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक और कुछ गाड़ियां पलट गई है। वाहनों की लंबी कतार एक दूसरे में टकराए हुए हैं। सभी घायलों को श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके स्वजन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More: Jhansi Medical Hospital Fire News: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में तीन और बच्चों की मौत, अब तक कुल इतने मासूमों की गई जान

इधर, रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक व कार में जोरदार टक्कर देखने को मिली। इस हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हुए तो वहीं हादसे में कार के परखच्चे भी उड़ गए। स्टेरिंग के बीच में फंसे कार ड्राइवर को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि, ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ है। बता दें कि, रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रही कार में टक्कर हुई है। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं, यह पूरी घटना बछरावां थाना क्षेत्र के बगाही गांव के पास की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो