बरेली (उप्र) 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की बरेली इकाई ने सुभाष नगर थाने की करगैना पुलिस चौकी के प्रभारी एक उपनिरीक्षक (दरोगा) को कथित रूप से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीओ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीओ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) यशपाल सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र देशवाल को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि एसीओ के ‘ट्रैप टीम’ प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने यह कार्रवाई की।
डीएसपी ने बताया कि बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श दीक्षित एवं उसके मामा के नाम को हत्या के प्रयास के एक मामले में हटाने और मुकदमे को हल्का बनाने के एवज में दरोगा ने उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। दीक्षित की शिकायत का संज्ञान लेकर एसीओ टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त धर्मेन्द्र देशवाल के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार