Theft in PNB Bank for Canadian Girlfriend: बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्यार में पागल एक युवक ने अपनी कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को महंगे तोहफे देकर इंप्रेस करने के लिए PNB बैंक लूटने की प्लानिंग बनाई, लेकिन यही उस पर भारी पड़ गया। उसने बैंक का ताला तोड़ने की तमाम कोशिश की मगर असफल रहा। उधर, बैंक वालों को जब पता चला कि किसी ने बैंक लूटने की कोशिश की है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवक की करतूत उसने दिखाई दी। मात्र तीन घंटे के अंदर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।
Dhoom-3 फिल्म की तरह बैंक लूटने की प्लानिंग
बता दें कि युवक की पहले से ही दो और गर्लफ्रेंड है। इसके बावजूद उसने इंस्टाग्राम पर एक विदेशी युवती से दोस्ती की, फिर उसके साथ भी उसका अफेयर चल पड़ा। लड़की कनाडा की रहने वाली थी. युवक उसे महंगे तोहफे देकर इंप्रेस करना चाहता था, उसके पास उतने पैसे थे नहीं कि वो गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दे सके। उसने फिर Dhoom-3 फिल्म की तरह बैंक लूटने की प्लानिंग बनाई। इसके लिए उसने PNB बैंक को चुना और वो बैंक लूटने भी पहुंच गया। उसने बैंक का ताला तोड़ने की सारी कोशिश की मगर असफल रहा।
तीन घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी
युवक का नाम शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद है। शाहिद ने तब पुलिस को बताया कि, गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामला बाराबंकी के इंदिरा मार्केट का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, रविवार की रात को शाहिद ने पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया। हालांकि, युवक बैंक के लॉकरों को तोड़ने में सफल नहीं रहा, सोमवार की सुबह बैंक के मेनगेट का ताला व चैनल टूटा देख हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू की गई, आसपास से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर पहले से तीन केस दर्ज
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। इससे पहले 30 अक्टूबर को उसने बैंक के बाहर दुकान पर बैठ कर रेकी की थी। बैंक में अधिक रुपये होने पर उसने 31 अक्टूबर की रात को बैंक में ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया। ताला न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया, मगर असफल रहा।