Barabanki Durga Visarjan Vivad: बाराबंकी। नौ दिन की नवरात्रि के बाद देश में स्थापित सभी देवी मूर्तियों का विजयादशमी के दिन विसर्जन किया गया। इस दौरान कहीं-कहीं कुछ हादसे भी हुए तो कहीं दंगे की भी कोशिश की गई। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की जहां बवाल होते-होते बचा। यहां दुर्गा मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान यात्रा को मस्जिद के बाहर रोककर DJ पर आपत्तिजनक गाने चलाए गए।
दरअसल, 13 अक्टूबर यानी विजयादशमी के दिन शाम को बाराबंकी के टिकैत नगर कोतवाली के इचौली कस्बे में मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस दौरान रास्ते में पड़े दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाया जा रहा था। हालांकि, धार्मिक स्थल को कपड़े से ढंक दिया गया था। आरोप है कि एक युवक ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर गुलाल और अपत्तिजनक सामान फेंका। इससे वहां तनाव के हालात बन गए। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते किसी तरह का हंगामा नहीं हो पाया।
इस मामले में DJ संचालक रवि, अभिषेक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं, 40 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में डीजे बजाने पर सख्ती से रोक लगा दी है। सीओ रामसनेही घाट ने बताया कि, कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में फिलहाल शांति है।
यूपी के जिला बाराबंकी में कल दुर्गा मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा को मस्जिद के बाहर रोककर DJ पर आपत्तिजनक गाने चलाए गए। आरोप है कि इस दौरान मस्जिद पर गुलाल फेंका गया। मामले में DJ संचालक रवि, अभिषेक सहित 3 गिरफ्तार। 40 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर FIR हुई। pic.twitter.com/87Ek1jov58
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 15, 2024
बता दें कि बाराबंकी से पहले यूपी के बहराइच में भीमूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था, जिससे हालात और बिगड़ गए। बाद में पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लोगों पर बल प्रयोग करना पड़ा।