Man threw acid on the girl | Source : File Photo
बांदा। Banda Crime News: यूपी के जिला बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां प्रेमी ने घर में घुसकर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। लेकिन जैसे ही इस वारदात को अंजाम दिया तो भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं भीड़ ने प्रेमी को भी पकड़कर पीट-पीटकर मारा डाला। सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि बांदा जिले के थानाक्षेत्र के महबरा गांव निवासी 22 वर्षीय मरजीना पुत्र मोहम्मद हुसैन और पड़ोसी गांव सबादा के 24 वर्षीय राहुल निषाद पुत्र गया प्रसाद निषाद के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गत वर्ष चार दिसंबर को मरजीना के घरवालों ने उसका निकाह कर दिया। रविवार को दिन में मरजीना अपनी ससुराल से मायके आई। रात करीब डेढ़ बजे राहुल निषाद दीवार फांदकर उसके घर में घुसा। धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। घरवालों का शोर सुनकर जुटे आसपास के लोगों ने राहुल को घेर लिया। उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। दोनों गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल की तैनाती की गई है।