बांदा: ruckus over the religious place in banda यूपी के बांदा में मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने वार्निंग दी है कि अगर बांबेश्वर पर्वत पर स्थित मंदिर के पास बनाई गई कथित अवैध मस्जिद को 30 दिन के अंदर नहीं हटाया गया तो वे ‘कारसेवा’ के लिए बाध्य होंगे।
इस चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा इस विवाद को लेकर डीएम ने ADM और सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि बांदा में प्रसिद्ध बांबेश्वर पर्वत के पास स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के पास बनी मजार और मस्जिद का मामला विवादित रूप लेते जा रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कई पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को एक मांग पत्र सौंपा है।
read more: बाजार अवसंरचना संस्थानों ने प्रतिभूतियों के प्रत्यक्ष भुगतान के कार्यान्वयन को स्थगित किया
ruckus over the religious place in banda साथ ही VHP ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पर्वत के पास बनी मस्जिद को 30 दिन में नहीं हटाया गया तो विश्व हिंदू परिषद और हिंदू धर्म के लोग ‘कारसेवा’ करने को तैयार हैं, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
VHP के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाय है कि प्रशासन कई बार इस मजार/मस्जिद की जांच कर चुका है लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। हमने उन्हें 2009 के कानून का हवाला दिया, यह भी बताया कि इस पर्वत पर प्रभु श्रीराम ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया था, यह पर्वत बहुत पुराना है। लेकिन कोरोना काल में कुछ लोगों ने अवैध रूप से यहां पर मजार का निर्माण कर दिया। फिर धीरे-धीरे इसे मस्जिद का रूप दे दिया।
read more: पटोले की ‘कुत्ता’ वाली टिप्पणी से छिड़ा विवाद, भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन हीला हवाली कर रहा है। हमने जिला प्रशासन को 2009 के कानून का हवाला देते हुए मांग की है कि बगैर परमिशन के बने इस अवैध निर्माण को तत्काल गिराया जाए। कुछ लोगों ने कोरोना काल मे यह कारनामा किया है। हमारे प्रभु श्रीराम और बामदेव ऋषि ने यहां तपस्या की थी, पहाड़ में पत्थर हैं, तो ये मस्जिद कैसे आ गई, यदि 30 दिन में निस्तारण नहीं किया जाएगा तो हम खुद इसे हटाएंगे।
read more: गुकेश 12वें दौर तक विश्व चैम्पियनशिप मैच जीत लेंगे : जीएम थिप्से और कुंते
read more: सरकारी खरीद शुरू होने के बावजूद अधिकांश तेल-तिलहन में गिरावट