Child Murder in Chitrakoot: बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे चित्रकूट जिले में रात में रोने के कारण नींद में खलल पड़ने से नाराज पिता ने अपने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक राजकरन ने बताया कि, रविवार की रात मऊ थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में राजकुमार निषाद (35) ने अपने पांच साल के बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को एक कमरे में बंद कर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा खोलकर निषाद को बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बच्चे की हत्या में इस्तेमाल की गयी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। राजकरन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि रात में सोते समय उसका बेटा रोने लगा था, जिससे तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन काट दी। परिजनों का कहना है कि राज कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। वह अक्सर घर में विवाद करता रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मऊ जयकरन सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे और हमलावर राज कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सत्यम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।