बहराइच/नवाबगंज: जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र नवाबगंज के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर का है। इलाके में स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है। जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव की निवासी महक (14) पुत्री कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) पुत्री मकबूल खां भी डूब गई।
तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही गांव में चार मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाला है। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, और घटना के बारे में जानकारी ली।