बहराइच। Akhilesh Yadav on Bahraich Violence : यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजी और एक युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया है। सीएम योगी ने घटना के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। वहीं, पुलिस भी हिंसा को रोकने की कोशिश कर रही है। इस बीच बहराइच हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बयान जारी किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव का आना और साम्प्रदायिक माहौल का बिगड़ जाना, ये इत्तफ़ाक़ नहीं है। जनता सब समझ रही है। हार के डर से हिंसा का सहारा लेना किसकी पुरानी रणनीति है, सब जानते हैं। ये उप चुनाव की दस्तक है। दिखावटी क़ानून-व्यवस्था की जगह अगर सरकार सच में पुख़्ता इंतज़ाम करे तो सब सही हो जाएगा लेकिन ऐसा होगा तब ही जब ये सरकार चाहेगी।
चुनाव का आना और साम्प्रदायिक माहौल का बिगड़ जाना, ये इत्तफ़ाक़ नहीं है। जनता सब समझ रही है। हार के डर से हिंसा का सहारा लेना किसकी पुरानी रणनीति है, सब जानते हैं। ये उप चुनाव की दस्तक है।
दिखावटी क़ानून-व्यवस्था की जगह अगर सरकार सच में पुख़्ता इंतज़ाम करे तो सब सही हो जाएगा…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2024
वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लाउडस्पीकरों के गाने पर भी सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा कि अगर मैं आपको बताऊं कि उन लाउडस्पीकरों पर क्या बजाया जा रहा था तो सरकार कुछ और कहेगी। प्रशासन को कम से कम इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बज रहा है, क्या वे किसी का अपमान कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की थी। प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बड़ी घटना घटी है।
#WATCH | Lucknow: On Bahraich violence, former Uttar Pradesh CM & SP chief Akhilesh Yadav says, “First of all, I would like to appeal that all the concerned parties should work towards maintaining the law and order. What happened is unfortunate. The administration, government and… pic.twitter.com/y3UQ7nvcyP
— ANI (@ANI) October 14, 2024