Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था सरफराज

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में था सरफराज Encounter of Sarfaraz

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 04:18 PM IST

Encounter of Sarfaraz: बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है। बता दें कि आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागनवे की फिराक में थे। घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। आज पुलिस को इनकी लोकेशन लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया। दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी बहराच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे।

Read More: Maa Kali Pandal Fire Video: मां काली की 51 फिट ऊंची प्रतिमा में अचानक लगी भीषण आग, पंडाल में मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो 

UP पुलिस के ADG अमिताभ यश ने बताया कि, बहराइच में गोपाल मिश्रा हत्याकांड में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इसमें 2 आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।

बता दें कि, बीते रविवार 13 अक्टूबर को बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था। ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तभी दो पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई। सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे।

Read More: Bharat ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai : ये है भारत का सबसे बड़ा जिला, जिसमें समा जाएंगे इजरायल और कुवैत जैसे देश 

इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी, जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp