बहराइच की पुलिस अधीक्षक ने हिंसा को लेकर जारी वीडियो को खारिज किया

बहराइच की पुलिस अधीक्षक ने हिंसा को लेकर जारी वीडियो को खारिज किया

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 09:44 PM IST

बहराइच (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मंगलवार को उस वीडियो को खारिज किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि महाराजगंज में हुई हिंसा प्रायोजित थी।

डिजिटल मंच पर मंगलवार को जारी इस वीडियो में दो व्यक्ति यह चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि महाराजगंज की हिंसा प्रायोजित थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। जो लोग नशे में चूर हैं, उन्हें विश्वसनीय नहीं माना जा सकता। इस वीडियो में वे शराब के नशे में दिख रहे हैं। हमने इनका पता लगाने के लिए एक टीम लगाई है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति स्वयं अपराध कबूल कर रहा है। हम उसका नाम पंजीकृत मामले में शामिल करेंगे।”

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बहराइच में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान