बागपत: पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा जमीन को केंद्र सरकार नीलाम करने जा रही हैं। (Pervez Musharraf’s 13 bigha land in Baghpat is being auctioned) 5 सितंबर तक इसके नीलामी का प्रक्रिया फाइनल कर दी जाएगी। सरकार ने इसे शत्रु संपत्ति घोषित किया हुआ था।
इस बारें में गाँव के लोगो ने बताया कि पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पिता मुशर्रफुद्दीन और माता बेगम जरीन कोताना गांव के रहने वाले थे। दोनों का निकाह कोताना में ही हुआ था। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ सन 1943 में वे दिल्ली जाकर शिफ्ट हो गए थे। परवेज मुशर्रफ और उसके भाई डॉ. जावेद मुशर्रफ की पैदाइश दिल्ली में ही हुई थी। 1947 के विभाजन के बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था।
Read More : Manipur Violence News : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, गोलीबारी में एक महिला की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल
हालांकि परवेज के नाम पर जो जमीन रजिस्ट्री थी उसे पहले ही बेच दी गई थी। हालांकि, परवेज के भाई जावेद मुशर्रफ और बाकी परिजनों की की सदस्यों 10 बीघा के आस-पास जमीन उनके नाम पर आज तक है। (Pervez Musharraf’s 13 bigha land in Baghpat is being auctioned) अब शत्रु संपत्ति के तहत मुशर्रफ के परिवार की जमीन का नीलामी किया जाएगा।
गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की…
4 hours ago