Baghpat Property Dealer Murdered Case: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बागपत से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने बड़े ही बेरहमी से प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है? इसका पता लगाने मे बागपत पुलिस जांच में जुटी हैं।
पूरी वारदात बागपत में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से महज 200 मीटर की दूरी की बातई जा रही है, जहां प्राेपर्टी डीलर युसूफ को उसके ही कार्यालय में बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियों से भून दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया है? इसका पता लगाने में बागपत पुलिस जांच में जुटी हैं।
ग्राम नौरोजपुर गुर्जर निवासी प्रापर्टी डीलर यूसुफ विधूड़ी का ग्राम खुब्बीपुर निवाड़ा में नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर कार्यालय है। वह बुधवार सुबह कार्यालय पर पहुंचे थे। करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर उनके एक गोली माथे व दो सीने में मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हत्यारे बाइक से फरार हो गए।