Baghpat News: हद हो गई यार..! इतनी सी बात पर ठनका पड़ोसी का माथा, दिव्यांग युवक को कमरे में बंद कर खूंखार कुत्ते से कटवाया, फिर…

Baghpat News: हद हो गई यार..! इतनी सी बात पर ठनका पड़ोसी का माथा, दिव्यांग युवक को कमरे में बंद कर खूंखार कुत्ते से कटवाया, फिर...

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 04:30 PM IST

Baghpat News: बागपत। जनपद के खेकड़ा कस्बे में एक दिव्यांग युवक के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट करने के साथ ही उसे पिटबुल नस्ल के कुत्ते से कटवाया जिसके चलते वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: CGTMSE Yojana: महिलाओं को लिए बड़ी खुशखबरी.. इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के लोन देगी मोदी सरकार 

आरोप है कि दिव्यांग युवक के साथ उसके पड़ोस के ही दो लोगों ने कमरे में बंद कर मारपीट की और फिर पिटबुल कुत्ते से कटवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा, प्रीता ने आज घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि, थाना खेकड़ा में दिव्यांग अनिल ने तहरीर दी कि सोमवार शाम सतीश और अनुज ने उसके ऊपर अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Read More: राजधानी रायपुर समेत इस क्षेत्र में कल बंद रहेंगी शराब दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल बार, क्लब में भी बिक्री पर रोक 

खेकड़ा पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतीश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि, अनिल की गलती केवल इतनी थी कि उसने सोमवार देर शाम आरोपियों द्वारा मौहल्ले में शराब पीकर गाली-गलौज किए जाने का विरोध किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो