बागपत: Modi Ki Jai Bolna Padega: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेता लगातार देशभर के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं तो दूसरी ओर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए राहुल गांधी कांग्रेस की खोई हुई साख को वापस लाने की कवायद में लगे हुए हैं। इस बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम मोदी भी राज्यों को रोजाना सौगात दे रहे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि एक महिला नेत्री को नरेंद्र मोदी की जय बोलने से इंकार करने पर इस्तीफा देना पड़ गया।
Modi Ki Jai Bolna Padega: मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आरएलडी से गठबंधन किया है। कहा जा रहा है कि यहां आरएलडी 6 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में आरएलडी ने अपने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, बैठक के दौरान बागपत में राष्ट्रीय लोकदल (महिला) जिलाध्यक्ष रेणु तोमर पीएम मोदी की जय बोलने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। पीएम मोदी की जय नहीं बोलना रेणु तोमर को भारी पड़ गया और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।
रेणु तोमर ने बताया कि जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है, लेकिन हमारे विचार नहीं मिलते। हालांकि ये मेरी निजी राय है। उन्होंने चेयरमेन बबीता तोमर के पति पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बबीता तोमर के पति की हरकतों से हर कोई परेशान हो गया है। उन्हीं की हरकत से तंग आकर अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि हाल ही में गठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें जय बोलने से मना करने पर मुझे दबाव बनाया गया और अंतत: मुझे इस्तीफा देना पड़ा।
#बागपत में राष्ट्रीय लोकदल (महिला) जिलाध्यक्ष रेणु तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
RLD+BJP की संयुक्त चुनावी बैठक में रेणु ने नरेंद्र मोदी की जय बोलने से इंकार कर दिया. वह सहज नही थी. इनके इस कदम का जमकर विरोध हुआ और रेणु इस्तीफे के लिए मजबूर हुई
गठबंधन करे कोई, भरे कोई pic.twitter.com/8gahS2qigZ
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) March 12, 2024