राम मंदिर के ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि इस मूर्ति की पूजा 16 जनवरी से की जाएगी और 18 जनवरी को इसे गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।
राम ट्रस्ट के महासिच के मुताबिक मूर्ति का चयन चेहरे की कोमलता, आंखों में देखने, मुस्कान, शरीर आदि को ध्यान में रखकर किया गया है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के राम भक्तों में गजब का उत्साह है। इसके साथ ही यहां विराजमान होने वाली भगवान राम की मूर्ति भी बेहद खास होने वाली है।
यह प्रतिमा 51 इंच ऊंची, 1.5 टन वजनी और बच्चे जैसी मासूमियत लिए होगी। साथ ही हर साल रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूरज की किरणें इस प्रतिमा के माथे को स्पर्श करेंगी।
पांच साल की आयु वाले भगवान राम की प्रतिमा मंदिर के भूतल पर रखी जाएगी और 22 जनवरी को इसका अनावरण होगा।
साथ ही जब मंदिर के तैयार होने पर प्रभु श्रीराम के भाइयों, माता सीता और हनुमान की मूर्तियां पहली मंजिल पर रखा जाएगा।
ram murti 6
0701 AYD RAMLALA DARWAJA NF1
Ayodhya Ram Murti
मुजफ्फरनगर में किसान ने आत्महत्या की
2 hours ago