Ram Lalla Murti Ayodhya

Ram Lalla Murti Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई रामलला की पहली झलक, भक्ति में डूबी रामनगरी अयोध्‍या

Ram Lalla Murti Ayodhya: पूरे विधि विधान से श्री रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2024 / 01:36 PM IST
,
Published Date: January 19, 2024 1:36 pm IST

Ram Lalla Murti Ayodhya: अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली झलक सामने आई है। आपको बता दें कि इस समय पूरा देश राम मय हो गया है। चारों तरफ श्री राम के आगमन से रामभक्त उत्साह के माहौल में डूबे हुए हैं। बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज शाम पूरे विधि विधान से श्री रामलला के विग्रह को नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया है। वहीं रामलला की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर में रामलला गर्भगृह में बालस्वरूप में नजर आ रहे हैं।

Read more: CG Police News: नक्सल इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अलग होगा ‘वीक ऑफ’ का नियम.. जानें समीक्षा बैठक का सार

Ram Lalla Murti Ayodhya: बताया जा रहा है कि रामलला की यह मूर्ति मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई। 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया था। प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने मीडिया को बताया कि भगवान राम की मूर्ति को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया। उन्होंने कहा कि ‘प्रधान संकल्प’, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers