Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: धूमधाम से मनाई जाएगी राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, देश-विदेश के साधु संत भी होंगे शामिल

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: धूमधाम से मनाई जाएगी राम मंदिर की पहली वर्षगांठ, देश-विदेश के साधु संत भी होंगे शामिल

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 03:54 PM IST

अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: अयोध्या में 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसके मुख्य अतिथि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे । जो 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का अभिषेक और अर्चन पूजन करेंगे। इसी के बाद 2:00 बजे मंदिर के बगल ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री योगी के इन कार्यक्रमों के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और वेद परायण , राम राग सेवा , बधाई गान ,रामचरित मानस पाठ , रामलीला मंचन समेत अन्य कार्यक्रम होंगे । इस पूरे कार्यक्रम में अयोध्या ही नहीं देश विदेश के संतो और धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण दिया था। रविवार को उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की अनुमति दे दी है । इसलिए वर्षगांठ कार्यक्रम की शुरुआत योगी आदित्यनाथ राम लला के अभिषेक और अर्चन से करेंगे। इसी बीच रामलला की आरती और अन्य कार्यक्रम होंगे।

Read More: OYO Rooms Booking Rules: अब OYO में कुंवारे युवक-युवतियों को नहीं मिलेगा कमरा, कंपनी ने बदल दिए नियम, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

देश-विदेश के संत भी होंगे शामिल

सभी धार्मिक कार्यक्रमों से निवृत होने के बाद मुख्यमंत्री योगी राम मंदिर के बगल स्थित अंगद टीले के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राम जन्मभूमि मंदिर में कार्यक्रम के दौरान केवल वहीं लोग मौजूद रहेंगे जिनके पास राम मंदिर ट्रस्ट का आमंत्रण पत्र होगा । हालांकि जनसभा में सभी आम और खास लोगों को मौजूद रहने की अनुमति होगी । यही नहीं प्रयागराज महाकुंभ में मौजूद साधु संतों को भी आमंत्रित किया गया है। 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में अयोध्या समेत देश-विदेश के संतो , महंतों, धर्माचार्य समेत बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे में सभी लोगों को इस बार इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

इसमें अयोध्या के 100 से अधिक और देश के लगभग 70 साधु संतों और धर्माचार्य को आमंत्रित किया गया है। इसमें जिन लोगों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है उनमें अधिकांश उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के है। इसी के साथ अलग-अलग जाति के मंदिरों के महंत और संतो को भी आमंत्रित किया गया है । इस पूरे कार्यक्रम में राम मंदिर ट्रस्ट एक भजन को भी रिलीज करेगा । जो राम के ऊपर गाया और फिल्माया गया है । इस भजन को स्वर दिया है शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल और मालिनी अवस्थी ने। 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन है ।

Read More: Porbandar Airport News Latest: पोरबंदर एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

सीएम के हाथों होगा रामलला का अभिषेक

चंपत राय महासचिव राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट माननीय मुख्यमंत्री महोदय को निवेदन किया गया है कि वह प्रातः काल 10:00 बजे रामलला का अभिषेक करने के लिए अयोध्या पधारे माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने इस निवेदन को स्वीकार किया है वह 11 जनवरी को आएंगे गृभगृह में रामलला का अभिषेक करेंगे। 11 तारीख को ही दोपहर को 2 बजे इसी स्थान पर अंगद तिल का प्रांगण यह अंगद किला आपके बगल में पीछे दिखता है रास्ता आपने देख लिया है यहां पर समाज का संबोधन करेंगे आप कह सकते हैं कि एक जनसभा का संबोधन करेंगे होगा दोपहर को 2 बजे 11 जनवरी यह माननीय मुख्यमंत्री के 11 जनवरी के दो मुख्य कार्यक्रम है। चंपत राय महासचिव राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि, जो अयोध्या के आसपास का समाज हम उनको 22 तारीख को नहीं बुला सके ऐसे समस्त संतों की गृहस्थों के नाम लिखा जा रहे हैं।

Read More: Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के गालों जैसी… भरे मंच से ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी, कांग्रेस ने कहा- यह घटिया आदमी की मानसिकता 

Ayodhya Ram Mandir 1st Anniversary: सारे देश से लगभग 70 संत महात्मा हमने सूची बनाई है और हमारा अंदाज है कि 50 जरूर आएंगे अयोध्या के भी 100 से अधिक संतो के नाम हमने लिखे हैं। भारत के बाहर से ध्यान रखा गया है कि मौसम का कष्ट किसी को ना हो दूरी का भी विचार किया जाएगा इसलिए अभी उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के संतो को ही निवेदन किया गया है अयोध्या में भिन्न-भिन्न जातियां उपजातियां के मंदिर है। आप सबको मालूम है लगभग सभी को निवेदन किया गया है रामानुज परंपरा नानक सर्व संप्रदाय दिगंबर जैन स्वामीनारायण अयोध्या का रविदास समाज विश्वकर्मा चौरसिया बधाई से मौर्य कुशवाहा पासी रजत समाज प्रजापति पाल लोधी क्षत्रिय जायसवाल पटेल गढ़वा घाट बौद्ध मरकरी ऐसे तमाम परंपराओं के संत महात्माओं को निवेदन किया गया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp