Ram Mandir Scam: अयोध्या। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। देशभर में इन दिनों राम मंदिर को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। देशभर के रामभक्तों का बेसब्री से चल रहा इंतजार 22 जनवरी को खत्म होने वाला है। वहीं इस दिन अयोध्या पहुंचने के लिए रामभक्त हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं। ऑनलाइन में राम मंदिर से जुड़े वो सारी ऐसी चीजों को ढूंढा जा रहा है, जिसे वो उसी दिन पा सकें, जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा हो। जैसे कि प्रसाद कैसे मंगवाएं, पहले दर्शन कहां से होंगे, वीआईपी कार्ड कहां से मिलेगा? इस तरह की कई चीजें गूगल पर सर्च की जा रही है।
ऐसे साइबर अपराधी घात लगाए बैठें हैं कि कौन से शख्स को ठगी का शिकार बनाया जा सकता है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके का फायदा उठाने के लिए स्कैमर एक्टिव हो गए हैं। आपको लूटने के लिए स्कैमर्स अपना जाल बिछाने लगे हैं, जिसमें फेक वेबसाइट, गलत इंफॉर्मेशन को फैलाया जा रहा है। शासन-प्रशासन भी इस मौके पर कोई चूक न हो इसके लिए पूरी तरीके से अलर्ट नजर आ रहा है। वहीं आपको भी श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के भावनाओं में बहकर ऐसी किसी फेक साइट में जाकर ना फंसे।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हर भारतीय जाना जाना चाहता है। इन्हीं भावनाओं के साथ अब ठगों ने खेलना शुरू कर दिया है। दरअसल, इन दिनों एक नया स्कैम मार्किट में आया है, जिसमें राम भक्तों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में ठग राम मंदिर दर्शन के लिए वीआईपी पास का झांसा दे रहे हैं। लोगों को एंड्रॉइड फोन पर ‘राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान APK’ मिल रही है।
जो फाइल मैसेज में प्राप्त हो रही है, उसके साथ एक लिंक भी है, जिसको खोलने के बाद एक फॉर्म खुलता है। इसको खोलना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कोई खतरनाक सॉफ़्टवेयर भी हो सकता है जिसके जरिए मोबाइल या बैंक खाते हैक किए जा सकते हैं। इससे आपका डेटा चोरी हो सकता है और महत्वपूर्ण जानकारी या आपके बैंक खाते की महत्वपूर्ण जानकारी भी हैक हो सकती है, जिससे आपके पैसे भी जा सकते हैं।
Ram Mandir Scam: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चेतावनी देते हुए लिखा कि ‘सावधान! अयोध्या में कुछ लोग भगवान श्री राम के दर्शन के बदले राम भक्तों को लूटने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे झूठे मैसेज के जरिए धोखाधड़ी की जा रही है, हमें ऐसे जाल में नहीं फंसना है। ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो इसकी पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए।
उप्र के अमेठी में रेलवे स्टेशन के पास बिजली के…
2 hours agoChhath Puja Surya Arghya : देशभर में छठ पर्व की…
4 hours agoप्रेमी की ‘बेवफाई’ से आहत होकर जहर खाने वाली युवती…
11 hours ago