Ramlala Summer Special Bhog : रामलला पर भी पड़ा नौतपा का असर, सुबह-शाम लगाए जा रहे स्‍पेशल भोग, वस्त्र में भी किया बदलाव

Ramlala Summer Special Bhog : रामलला पर भी पड़ा नौतपा का असर, सुबह-शाम लगाए जा रहे स्‍पेशल भोग, वस्त्र में भी किया बदलाव

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 03:13 PM IST

Ramlala Summer Special Bhog : इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज छटवा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसे में राम मंदिर में विराजमान बाल स्वरूप भगवान रामलला के भोग में भी बदलाव किया गया है। उन्हें हर दिन दही और फलों का जूस दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें सूती वस्त्र पहनाए जा रहे हैं।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए प्रतिदिन जलाभिषेक के बाद सूती वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं। गर्मी को देखते हुए रामलला को भोग में ऐसी चीजें दी जा रही हैं, जो शीतल हैं। जैसे दही, मौसमी फल, जूस और लस्‍सी आदि। पहले रामलला को खीर-पूड़ी, हलवा, पेड़े आदि का भोग लगाया जा रहा था लेकिन अब गर्मी को देखते हुए उन्‍हें सुबह-शाम दही दिया जा रहा है, साथ ही शीतलता देने वाले फल भोग में अर्पित किए जा रहे हैं।
Read More: Khargone Income Tax Raid Update : खरगोन में चार स्थानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी कार्रवाई जारी! अधिकारियों ने खंगाले दस्तावेज, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका
Ramlala Summer Special Bhog : वहीं प्रभु राम के दर्शन करने के लिए अयोध्‍या आ रहे श्रद्धालुओं के जोश में चिलचिलाती गर्मी के बाद भी कमी नहीं आई है।  रोजाना बड़ा जनसैलाब यहां उमड़ रहा है। प्रशासन श्रद्धालुओं को गर्मी को देखते हुए खाली पेट ना रहने और छाछ, लस्‍सी, सत्‍तू पीने की सलाह दे रहा है, साथ ही रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे भक्तों को ओआरएस के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp