अयोध्या। अयोध्या में कल यानि 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर की हस्तियों का पहुंचना शुरू हो गया है। देश भर से हजारों की संख्या में आमंत्रित सेलीब्रिटी पहुंच रही हैं।
अयोध्या पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय कहते हैं, ‘मैं पहली बार अयोध्या आया हूं और ऐसा लगता है कि अगर आप यहां सांस लेंगे तो ‘राम भक्ति’ आपके अंदर आ जाएगी। यहां बहुत ऊर्जा है। लोग बहुत खुश हैं। एक लहर है। यहां भक्ति की भावना है और लोगों में बहुत उत्सुकता है कि रामलला 500 साल बाद अयोध्या लौट रहे हैं। मुझे लगता है कि भगवान राम ने हमेशा लोगों और समाज को जोड़ा है…
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Actor Vivek Oberoi says, "I have come to Ayodhya for the first time and it feels that if you breathe here, 'Ram Bhakti' will get in you. There is much so of energy here. People are so happy. There is a wave of 'bhakti' here and there is a lot of… pic.twitter.com/4PCJ7mlJBL
— ANI (@ANI) January 21, 2024
समारोह पर विवाद पर वे कहते हैं कि ‘एक राजनीतिक तबका है जो ये सब कह रहा है। मुझे नहीं लगता कि आम लोगों को कोई दिक्कत है, आम आदमी खुश हैं।
वहीं फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर कहते हैं, …अयोध्या पूरी तरह से सज गई है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है…प्राणप्रतिष्ठा समारोह बहुत अच्छे से आयोजित होने वाला है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Filmmaker Madhur Bhandarkar says, "…Ayodhya is all decked up. It feels great to be here…The pranpratishtha ceremony is going to be held very well."
On the controversy over the ceremony, he says, "…We have come here to see a grand Ram… pic.twitter.com/bf66PHk0tO
— ANI (@ANI) January 21, 2024
समारोह को लेकर हुए विवाद पर वह कहते हैं, …हम यहां भव्य राम मंदिर देखने, रामलला के दर्शन करने आए हैं। मुझे लगता है कि कल ऐतिहासिक होने वाला है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इसे देखने जा रही है..मुझे लगता है कि हर कोई इसका इंतजार कर रहा है…
उप्र मायावती आंबेडकर
2 hours agoउप्र: आशा कार्यकर्ता ने बेटी पैदा होने के डर से…
3 hours ago