Reported By: Apurva Pathak
,अयोध्या।Muslim Ram Bhakat: लखनऊ से अयोध्या तक लगभग 130 किलोमीटर से अधिक का सफर पैदल तय कर जब मुस्लिम समुदाय का जत्था श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पहुंचा तो जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे गुंजायमान हो गए। मानो अयोध्या एक बार फिर रामराज्य का संकेत दे रही हो और गंगा जमुना तहजीब का संदेश दे रही हो।
Muslim Ram Bhakat: बता दें कि 25 जनवरी को लखनऊ से निकले सैकड़ों मुश्लिम राम भक्तों का जत्था जब 30 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचा। मंदिर परिसर में पहुंचते ही मुस्लिम राम भक्तों ने जब जय श्री राम के नारे लगाए और भारत माता की जय बोलते हुए श्री राम मंदिर में प्रवेश किया तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अन्य दर्शनार्थियों के समूह में यह सब ऐसे मिल गए मानों राम की भक्ति में सभी एक ही रंग में रंग गए हो। यहीं तो अयोध्या है जो अपने रामराज्य के लिए जानी जाती है और श्री राम मंदिर में दिखा यह दृश्य रामराज्य के सपने के सरकार होने जैसा है।
अमेठी में रेल की पटरी के साथ छेड़छाड़ के आरोप…
2 hours ago