Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Rape News Today: अयोध्या में दलित युवती के साथ दरिंदगी / Image Source: IBC24 and Viral Video
अयोध्या: Ayodhya Rape News Today प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर उसके शव को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। दरिंदों ने रेप करने के बाद पीड़िता के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और उसके साथ अमानवीय हरकत की गई। परिजनों ने बेटी के साथ रेप किए जाने का भी आरोप लगाया है।
Ayodhya Rape News Today पीड़ित परिवार की मानें तो उनकी 22 साल की बिटिया 30 जनवरी की रात को भागवत देखने गई थी और रात करीब 11 बजे तक वो घर पर नहीं आई। जब पीड़िता रातभर घर नहीं आई तो परिजनों और ग्रामीणों ने सुबह उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो नहीं मिली। वहीं, जब घंटों तक खोजबीन के बाद लड़की नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उस जगह की फोटो वीडियो बनाई और चली गई। शनिवार की सुबह उनके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले। इसी बीच उन्हें नाले में लड़की का शव दिखाई दिया। उसके बदन से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे। परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को बाहर निकाला गया, उसकी हत्या बड़ी बेरहमी से गई थी। उन्होंने बताया कि उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था और आंख फोड़ दी गईं। ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। उसके साथ अमानवीय हरकत की गई।
वहीं, दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि “अगर दलित बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा”। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हो गए और रोने लगे।
“अगर दलित बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो मैं इस्तीफा दे दूंगा” – अवधेश प्रसाद
निस्संदेह, अयोध्या की जनता ने एक सच्चा नेता चुना है। आज अवधेश जी के प्रति सम्मान और भी बढ़ गया।@Awadheshprasad_
pic.twitter.com/LVl52qSp6V
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 2, 2025