Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya

Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya : अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा- ‘रामलला का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा’

Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya : देवेंद्र फडणवीस जब महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date: May 30, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 3:50 pm IST

Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya : अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के बाद नेता-अभिनेताओं का आना जाना लगा हुआ है। इस बीच राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौर को भी याद किया। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंदिर निर्माण कारसेवा में शामिल होने के लिए तीन बार में अयोध्या आ चुका हूं। अब राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ ठीक होगा।

read more : Mallikarjun Kharge on PM Modi : ‘उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला’..! मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा ऐसा 

देवेंद्र फडणवीस जब महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ढोल नगाड़े की ध्वनि के बीच फूलो से उनका स्वागत किया। आखिरी चरण के मतदान के पहले अयोध्या पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस कहते हैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद में अयोध्या पहुंचा हूं। इसलिए मैं पहली बार उनके दर्शन के लिए पहुंचा हूं। श्री राम मंदिर निर्माण के आंदोलन के समय भी मैं तीन बार कार सेवा में शामिल होने के लिए अयोध्या आया था अब राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अयोध्या आना मेरे लिए हर्ष का विषय, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मैं अयोध्या पहुंचा हूं। जिस समय राम मंदिर बन रहा था उस समय भी मैं अयोध्या आया था। उससे पहले कारसेवा में भी तीन बार मैं अयोध्या आ चुका हूं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा हूं, मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं, राम जी का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers