Reported By: Apurva Pathak
, Modified Date: October 30, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : October 30, 2024/10:59 am ISTअयोध्या। Ayodhya Deepotsav 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव और दीपावली पर्व बेहद खास होने वाला है। जहां एक तरफ अयोध्या को त्रेता युग की तर्ज पर सजाया जाएगा तो वही सबसे खास होगा श्री राम जन्मभूमि मंदिर। यहां पर दो दिनों तक चलने वाले पर्व में दीपक और सजावट से लेकर फूलों तक सब कुछ बेहद खास होगा। अयोध्या में आज सरयू नदी के घाटों पर 25 लाख दीये जलाकर ‘दीपोत्सव’ मनाया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
#WATCH | UP | Folk artists perform traditional dances as Ayodhya is set to witness ‘Deepotsav’ with the lighting of 25 lakh diyas along the ghats of Saryu river today pic.twitter.com/K9t0KKx56M
— ANI (@ANI) October 30, 2024
Ayodhya Deepotsav 2024 : लंका विजय के उपरांत 14 वर्ष बाद प्रभु राम जब अयोध्या पहुंचे थे तो उनके स्वागत में सजावट और आतिशबाजी की गई थी और घी के दीपक जलाए गए थे। ठीक इसी तरह लंबे संघर्ष के बाद निर्मित हो रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव है। इसलिए पूरे मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा। जिसमें लगभग दो ट्रक फूलों का इस्तेमाल होने वाला है जिन्हें अन्य प्रदेशों से मंगाया गया है। इसी तरह फूलों के साथ मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।
जहां तक दीपक की बात करे तो मंदिर के गर्भ गृह में घी का दीपक जलेगा तो मंदिर के अन्य निर्माण क्षेत्र में मोम के बने दीपकों का इस्तेमाल होगा जिससे दीपक के धुएं से पत्थर खराब न हो। इसके अलावा पूरे राम जन्मभूमि परिसर में गाय के गोबरों से बने दीपक का प्रयोग होगा लेकिन इसमें सरसों के तेल का प्रयोग किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ही लगभग 1 लाख दीपक जलाए जाएंगे।
अयोध्या, यूपी: ‘दीपोत्सव’ समारोह से पहले सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर हजारों मिट्टी के दीपक रखे गए। pic.twitter.com/WLRtlR1M1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2024
भगवान के अपने गर्भ गृह में बैठने के बाद का यह पहला दीपोत्सव पड़ रहा है और वृहद इसकी तैयारी हमारे यहां ट्रस्ट कर रहा है। एक तो मंदिरों को सुंदर फूलों से सजाया जाएगा। पिछली बार से भी अच्छी तरह से पूरे क्षेत्र को सजाया जाएगा। इसी के साथ बिजली की सजावट तो होगी ही। दीपों की भी आपकी एक लाख दीप जलाने का लक्ष्य है गर्भ गृह के अंदर तो घी का दिया जलेगा और पत्थर के क्षेत्र के बाहर तेल का दिया जलाए जाएंगे मैदान में क्योंकि दाग न पड़े पत्थर में इसीलिए अंदर जो मॉम के दीपक आजकल आ रहे हैं बने हुए उनको जलाया जाएगा जिससे कोई दाग न पड़े और साफ सफाई कोई खतरा न हो।
तेल से पत्थर पर फिसलन हो जाती है यात्रियों को कहीं गिरने का डर भी ना रहे इस कारण ऐसे दीपक जलाए जाएंगे जिससे कोई नुकसान न पैदा हो कोई दिक्कत ना हो और दो दिन चलेगा क्योंकि दीपावली तो अमावस्या को के दिन ही मनाई जाती है पर हमारे यहां छोटी दीपावली दो आदेश के दिन उसे दिन हनुमान जयंती भी पड़ती है और हनुमान जी का यह प्रमुख स्थान है राम जी के बाद तो हनुमानगढ़ में हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है और और छोटी दिवाली उसे दिन हम लोग कहते हैं उसी को यहां पर दीपोत्सव के रूप में मनाया जाता है लेकिन आपकी उसे दिन भी और उसके अगले दिन भी जो अमावस्या का पर्व है उसमें भी उसी तरह से मनाया जाएगा।
उप्र: लापता व्यक्ति का सिर कटा शव गांव के कुएं…
10 hours agoसोनभद्र में पिता ने की बेटी की हत्या
11 hours agoट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, भाई बहन की मौत
12 hours ago