Triple Talaq For Praising Ayodhya: बेगम पर उड़ेली गरम दाल, बुरी तरह पीटा, फिर भी शांत नहीं हुआ गुस्सा तो.., मोदी-योगी की तारीफ करने पर जल्लाद बना शौहर |Triple Talaq For Praising Ayodhya

Triple Talaq For Praising Ayodhya: बेगम पर उड़ेली गरम दाल, बुरी तरह पीटा, फिर भी शांत नहीं हुआ गुस्सा तो.., मोदी-योगी की तारीफ करने पर जल्लाद बना शौहर

Triple Talaq For Praising Ayodhya: बेगम पर उड़ेली गरम दाल, बुरी तरह पीटा, फिर भी शांत नहीं हुआ गुस्सा तो.., मोदी-योगी की तारीफ करने पर जल्लाद बना शौहर

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2024 / 04:26 PM IST
,
Published Date: August 22, 2024 4:26 pm IST

Triple Talaq For Praising Ayodhya: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम महिला को मोदी-योगी की तारीफ करना इतना महंगा पड़ा कि उसके जल्लाद शौहर ने पहले उसका चेहरा जलाया फिर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला ने शौहर पर बुरी पीटने का भी आरोप लगाया। अब पीड़िता ने अयोध्या और बहराइच दोनों जनपदों की पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। हैरानी की बात तो ये है कि शिकायत के बावजूद अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है। पीड़िता ने वीडियो वायरल कर सीएम योगी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Read More: लालू यादव की पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दे दिया पार्टी से इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

पीड़िता का कहना है कि अयोध्या का विकास देखकर उसने अपने पति से मोदी-योगी की तारीफ की थी। इस पर उसके पति ने पहले पीटा फिर घर से निकाल दिया, समझौते के बाद घर ले गया और वहां तीन तलाक दे दिया। बता दें कि मरियम बेटी मोहम्मद शरीफ निवासी मोहल्ला सराय थाना जरवल रोड जनपद बहराइच की रहने वाली है। 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले अरशद पुत्र इस्लाम के साथ उसका निकाह हुआ था।

Read More: Neha Kakkar Private Video: रेड अंरगारमेंट…जालीदार ड्रेस… वायरल हुआ सिंगर नेहा कक्कड़ का प्राइवेट वीडियो, महज 4 घंटे में सोशल मीडिया पर आया भूचाल

महिला ने बताया कि निकाह के बाद जब मैं शौहर के साथ अयोध्या जाकर वहां की सड़क लता चौक की खूबसूरती और तमाम सारे विकास कार्य देखा तो बहुत अच्छा लगा। अयोध्या की आबो हवा भी बहुत अच्छी लगी जिस पर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि वास्तव में योगी जी ने अयोध्या में बहुत काम किया है। इस पर मेरे शौहर आग बबूला हो गए और वहीं से मुझे अपने मायके भेज दिया। दोबारा वह फोन कर हर बार आने को मना करते थे। जब मैं अयोध्या पहुंची तो कुछ लोगों ने मेरी सुलाह करा दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers