Heatwave Deaths In UP: जानलेवा बनी गर्मी… 72 घंटे में हीटवेव के चलते 15 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें आंकड़े

Heatwave Deaths In UP: जानलेवा बनी गर्मी... 72 घंटे में हीटवेव के चलते 15 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें आंकड़े

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - May 31, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 05:26 PM IST

Heatwave Deaths In UP: अयोध्या। नौतपा का आज सातवां दिन है। लोग तपती गर्मी से परेशान हैं। खासतौर पर उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हर जगह भीषण गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एक तरफ जहां योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं तो वहीं अब भीषण गर्मी में मौत के आंकड़ों ने लोगों को और परेशान कर दिया है।

Read More: CM Yogi Heat Wave Instruction: ‘नहीं होनी चाहिए अनावश्यक बिजली कटौती..’ हीटवेव को देखते हुए सीएम ने अफसरों को दिए कई निर्देश

हीटवेव से 3 दिन में 18 मौत  

बता दें कि अयोध्या जनपद में 72 घंटे में 18 लावारिस व्यक्तियों की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत हीटवेव के चलते हुई है। बता दें कि मौत के 72 घंटे बाद लावारिस शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है, जिसके चलते सभी लावारिस शवों को आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जमथरा घाट पर होगा इन सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में  हीटवेव से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Read More: Weather Update: राजधानी में मौसम लेगा करवट, हल्की बारिश के साथ आने वाला है तूफान, IMD ने दिया अपडेट 

सीएम ने दिए निर्देश

हीटवेव को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध हो। कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या को दूर किया जाए। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें। राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें। सीएम ने निर्देश दिया कि प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो। गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो