Reported By: Apurva Pathak
,Heatwave Deaths In UP: अयोध्या। नौतपा का आज सातवां दिन है। लोग तपती गर्मी से परेशान हैं। खासतौर पर उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हर जगह भीषण गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एक तरफ जहां योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं तो वहीं अब भीषण गर्मी में मौत के आंकड़ों ने लोगों को और परेशान कर दिया है।
हीटवेव से 3 दिन में 18 मौत
बता दें कि अयोध्या जनपद में 72 घंटे में 18 लावारिस व्यक्तियों की मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत हीटवेव के चलते हुई है। बता दें कि मौत के 72 घंटे बाद लावारिस शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है, जिसके चलते सभी लावारिस शवों को आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद जमथरा घाट पर होगा इन सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि देश भर में हीटवेव से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
सीएम ने दिए निर्देश
हीटवेव को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध हो। कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या को दूर किया जाए। जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का रखें। राहत आयुक्त कार्यालय से मौसम पूर्वानुमान जारी करें। सीएम ने निर्देश दिया कि प्राणि उद्यानों में हीट-वेव एक्शन प्लान लागू हो। गोशालाओं में पशुधन के चारे,पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।